Friday, December 9, 2016

कालाधन को रोकने के दूरदर्शी प्रयास हैं सरकार के कदम: अमित शाह

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कैशलेस लेन-देन शुरू करने की दिशा में सरकार की कदमों का आज स्वागत करते हुए कहा कि यह नोटबंदी के बाद कालाधन को खत्म करने के दूरदर्शी प्रयासों तथा डिजिटल लेनेदेन को बढ़ावा देने के दूरदर्शिता को दिखाते हैं।

शाह ने कहा, ‘सरकार ने भ्रष्टाचार और कालाधन को मिटाने के लिए नोटबंदी के बाद उठाए गए विभिन्न ठोस रणनीतिक कदमों से दूरदर्शिता प्रकट की है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार द्वारा आज की गयी घोषणाएं डिजिटल लेनेदेन और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में काफी आगे जाएंगी। कैशलेस लेनदेन से सहूलियत बढ़ेगी, सुनिश्चित करें कि गरीबों को उनका अधिकारी मिले और आधुनिक भारत की तकनीक उनतक पहुंचे।’

एक बयान में भाजपा प्रमुख ने घोषणाओं को कैशलेस अर्थव्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम बताया।

No comments: