मुख्यमंत्री से तो हमारी मुलाक़ात हो जाती है लेकिन मंत्री हमारी नहीं सुनते ...हमारा फोन तक नहीं उठाते ...ये दर्द आम आदमी का नहीं सत्ताधारी दल के विधायक का है जो बी जे पी के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी है और विधायको के अधिकारो के लिए लड़ने वाली विधानसभा समिति के सभापति भी है|प्रदेश के विधायको ने अपने अधिकारो के लिए मोर्चा खोल दिया है...और उनके निशाने पर है मंत्री और अफसर...विधायको के अधिकारो और प्रोटोकॉल के लिए बनायी गयी विधानसभा की "विधायक सुविधा समिति" के सभापति सत्ताधारी दल के विधायक और बी जे पी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के मुताबिक़ ये समस्या प्रदेश के अधिकाँश विधायको ने जताई है
हालांकि गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह कहा है की उन्हें कभी ऐसी शिकायत खुद को लेकर नहीं मिली लेकिन अगर ऐसा है तो सब मिलकर इस शिकायत को दूर करने की कोशिश करेंगे,,विधायको की शिकायत सिर्फ मंत्रियो से नहीं अफसरों को लेकर भी है और इस मसले पर सी एम् शिवराज पहले ही अफसरों और मंत्रियो को समय तय करने की बात कह चुके है बावजूद इसके विधायको की ये शिकायत अब तक दूर नहीं हो पायी है |
हालांकि गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह कहा है की उन्हें कभी ऐसी शिकायत खुद को लेकर नहीं मिली लेकिन अगर ऐसा है तो सब मिलकर इस शिकायत को दूर करने की कोशिश करेंगे,,विधायको की शिकायत सिर्फ मंत्रियो से नहीं अफसरों को लेकर भी है और इस मसले पर सी एम् शिवराज पहले ही अफसरों और मंत्रियो को समय तय करने की बात कह चुके है बावजूद इसके विधायको की ये शिकायत अब तक दूर नहीं हो पायी है |
No comments:
Post a Comment