नई दिल्ली। रणवीर सिंह ने पहले पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया और जल्द ही 'पद्मावती' में में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में दिखेंगे। वहीं इस बीच, उनकी एक और इच्छा सामने आ गई है। वो बाबा रामदेव भी बनना चाहते हैं फिल्मी पर्दे पर। जी हां, रणवीर ने कहा है कि जब भी बाबा रामदेव की जिंदगी पर फिल्म बनेगी, वो उनकी भूमिका निभाना चाहेंगे।
आपको बता दें कि एक निजी चैनल के इवेंट में दोनों के बीच जबरदस्त ट्यूनिंग देखने को मिली। रणवीर एक सेशन के दौरान मंच से संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने बाबा रामदेव को हॉल में प्रवेश करते देखा और उन्हें डांस करने के लिए मंच पर आमंत्रित कर लिया। अब बाबा रामदेव ने डांस तो करने से मना कर दिया, मगर कुछ कठिन योगासन दिखाने को तैयार हो गए।
यह भी पढ़ें- शादी को लेकर अनुष्का की है ये प्लानिंग, क्या विराट भी सोचते हैं यही?
रणवीर ने भी मंच पर बाबा रामदेव का साथ दिया और 'बाजीराव मस्तानी' के 'मल्हारी' सॉन्ग पर योगासन करने लगे। मगर बाबा रामदेव के आगे चारों खाने चित्त हो गए।
इसका वीडियो भी सामने आया है, जो यह भी साबित करता है कि बाबा रामदेव को यूं ही योग गुरु नहीं कहा जाता। योगासन के बाद रणवीर ने हंसते हुए कहा कि वो बाबा रामदेव पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। आपको बता दें कि रणवीर की अगली फिल्म 'बेफिक्रे' आने वाली है, जिसमें वो वाणी कपूर के साथ बिंदास तरीके से रोमांस फरमाते नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment