नई दिल्ली.अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के एलजी नजीब जंग को लेकर बड़ा बयान दिया। बुधवार को उन्होंने ट्वीट किया, ''जंग हिटलर की तरह काम कर रहे हैं।उपराष्ट्रपति बनना चाहते हैं, लेकिन मोदी कभी मुस्लिम को उपराष्ट्रपति नहीं बनाएंगे। चाहे जो मर्जी कर लें।'' पिछले दिनों दिल्ली महिला आयोग (DCW) में मेंबर सेक्रेटरी की भर्ती को लेकर केजरीवाल खफा हैं। केजरीवाल ने और क्या कहा...
- पहले ट्वीट में दिल्ली के सीएम ने DCW की मेंबर सेक्रेटरी की भर्ती से जुड़ी खबर ट्वीट कर कहा, ''जंग हिटलर जैसा बर्ताव कर रहे हैं, अपने मालिकों मोदी और अमित शाह के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। नजीब जंग ने उपराष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा मोदी को बेच दी।''
# केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा?
- एलजी ने आईएएस दिलराज कौर को दिल्ली महिला आयोग (DCW) का मेंबर सेक्रेटरी बनाया है। फिलहाल वह सोशल वेलफेयर सेक्रेटरी हैं, उन्हें DCW की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम की मांग है कि आगे से DCW की सभी भर्तियां सरकार के नॉमिनेशन पर ही की जाएं।
- इस फैसले से 8 दिन पहले केजरीवाल ने पूर्व मेंबर सेक्रेटरी अलका दीवान की नियुक्ति को गैरकानूनी बताकर उन्हें हटाने की मांग की थी। जंग को लिखे लेटर में कहा था कि ये हैरान करने वाला है कि आपके द्वारा नियुक्ति सेक्रेट्री का नाम चुनी हुई सरकार ने नॉमिनेट नहीं किया।
- केजरीवाल ने कहा था, 'सरकार पहले ही एक नाम नॉमिनेट कर चुकी थी और बिना विचार किए दीवान को इस पोस्ट पर बैठा दिया गया। यह हाईकोर्ट के ऑर्डर और DCW एक्ट के खिलाफ है।'
- पहले ट्वीट में दिल्ली के सीएम ने DCW की मेंबर सेक्रेटरी की भर्ती से जुड़ी खबर ट्वीट कर कहा, ''जंग हिटलर जैसा बर्ताव कर रहे हैं, अपने मालिकों मोदी और अमित शाह के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। नजीब जंग ने उपराष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा मोदी को बेच दी।''
# केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा?
- एलजी ने आईएएस दिलराज कौर को दिल्ली महिला आयोग (DCW) का मेंबर सेक्रेटरी बनाया है। फिलहाल वह सोशल वेलफेयर सेक्रेटरी हैं, उन्हें DCW की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम की मांग है कि आगे से DCW की सभी भर्तियां सरकार के नॉमिनेशन पर ही की जाएं।
- इस फैसले से 8 दिन पहले केजरीवाल ने पूर्व मेंबर सेक्रेटरी अलका दीवान की नियुक्ति को गैरकानूनी बताकर उन्हें हटाने की मांग की थी। जंग को लिखे लेटर में कहा था कि ये हैरान करने वाला है कि आपके द्वारा नियुक्ति सेक्रेट्री का नाम चुनी हुई सरकार ने नॉमिनेट नहीं किया।
- केजरीवाल ने कहा था, 'सरकार पहले ही एक नाम नॉमिनेट कर चुकी थी और बिना विचार किए दीवान को इस पोस्ट पर बैठा दिया गया। यह हाईकोर्ट के ऑर्डर और DCW एक्ट के खिलाफ है।'
No comments:
Post a Comment