Saturday, December 3, 2016

भूमाता ब्रिगेड के सदस्यों के साथ हाजी अली के लिए रवाना हुई तृप्ति देसाई

पुणे : भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई आज महिलाओं की एक टोली के साथ मुंबई के हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने की कोशिश करेंगी. तृप्ति ने इसे महिला के समानता वाला बात बताते हुए उम्मीद जतायी है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. हालांकि दरगाह में विरोध किये जाने की भी संभावना है. तृप्ति देसाई आज सुबह से ही इस मुद्दे पर सक्रिय हैं और मीडिया को उन्होंने बयान भी दिया है. तृप्ति देसाई दस बजे के करीब पुणे से मुंबई के लिए महिला टीम के साथ रवाना हुई हैं.

इससे पहले उन्होंने आज सुबह न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा, हमलोग आप हाजी अली दरगाह में प्रवेश करेंगे. यह महिलाओं की एक ऐतिहासिक जीत है. तृप्ति देसाई ने उम्मीद जतायी है कि उन्हें दरगाह में प्रवेश में कोई दिक्कत नहीं होगी.

No comments: