Wednesday, December 7, 2016

पॉवरफुल डायलॉग्स के साथ शाहरुख़ खान ने कहा- "आ रहा हूं मैं"

मुंबई। बड़े परदे पर दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए मशहूर अस्सी की दशक की याद दिलाने के साथ शाहरुख़ खान ने आज अपनी फिल्म रईस का ट्रेलर जारी कर दिया है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

राहुल ढोलकिया डायरेक्टेड फिल्म ' रईस ' का ट्रेलर आज देश के नौ शहरों में एक साथ रिलीज़ किया गया। किंग खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने फैन्स और मीडिया से मुखातिब हुए। इस ट्रेलर के आने के साथ किंग खान ने अपनी किंग ऑफ़ रोमांस वाली इमेज को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर डॉन वाला रूप दिखाया है। ट्रेलर फुल मसाला एंटरटेनर है और इसमें दमदार डायलॉग्स के भरपूर पंच हैं। और हां साथ में लैला-लैला कहती हुई सनी लियोनी का कातिलाना तड़का भी। रईस के ट्रेलर को किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज़ होना था लेकिन शाहरुख़ ने उसे आगे बढ़वा दिया।


आज रिलीज़ हुए ट्रेलर को मुंबई सहित दिल्ली, इंदौर , अहमदाबाद , कोलकाता , बेंगलुरू , हैदराबाद , जयपुर और पंजाब के मोंगा में रिलीज़ किया गया। रईस 3500 स्क्रीन में अब 26 नही 25 जनवरी को ही रिलीज़ होगी यानि ठीक उसी दिन जिस दिन रितिक रोशन की काबिल को रिलीज़ किया जा रहा है। राकेश रोशन ने पहले पहले एक दिन डेट पीछे की थी और अब शाहरुख़ खान ने भी, जिनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट भी रईस की एक प्रोड्यूसर है।

No comments: