भोपाल। रविवार सुबह स्वच्छ भोपाल के लिए घने कोहरे और ठंड के बीच शहर के फिटनेस लवर्स लाल परेड ग्राउंड से ‘रन भोपाल रन’ के तहत मैराथन के लिए दौड़े। लंबे समय के बाद मैराथान का इंतजार रनर्स को था। लोगों ने मैराथन में बड़े को उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस मौके आलोक सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, कलेक्टर निशांत वरवड़े ने रनर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रन भोपाल रन की मैराथन तीन चरणों में हुई इस मैराथन की शुरुआत 21 किमी की एलीट हाफ मैराथन से हुई। जो सुबह 6 बजे लाल परेड मैदान से शुरू होकर टीटी नगर स्टेडियम पर खत्म हुई। गौरतलब है कि इस मैराथन का आयोजन भोपाल रनर्स संस्था करती है। कलेक्टर वरवड़े इसके संस्थापक अध्यक्ष हैं। इस बार इसकी थीम ‘स्वच्छ भोपाल’ रखी गई थी।
रन भोपाल रन की मैराथन तीन चरणों में हुई इस मैराथन की शुरुआत 21 किमी की एलीट हाफ मैराथन से हुई। जो सुबह 6 बजे लाल परेड मैदान से शुरू होकर टीटी नगर स्टेडियम पर खत्म हुई। गौरतलब है कि इस मैराथन का आयोजन भोपाल रनर्स संस्था करती है। कलेक्टर वरवड़े इसके संस्थापक अध्यक्ष हैं। इस बार इसकी थीम ‘स्वच्छ भोपाल’ रखी गई थी।
No comments:
Post a Comment