Wednesday, December 7, 2016

घुसपैठ पर गृह मंत्रालय गंभीर, जम्मू कश्मीर दाैरे पर जा सकते हैं राजनाथ

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरंग तथा हथियारों के वीडियो फुटेज के बाद स्वयं सीमा पर जाकर वास्तविक जानकारी हासिल करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, आईबी पर सुरंग के जरिए पाक आतंकियों के घुसपैठ पर गृह मंत्रालय काफी गंभीर है। इसलिए राजनाथ 11 दिसंबर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने और सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते है।

माना जा रहा है कि इस दौरान आईबी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ राजनाथ बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोकने के इंतजामों तथा अन्य पहलुओं की भी समीक्षा कर सकते हैं।

No comments: