भोपाल : जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नववर्ष आगमन-2017 पर नागरिकों को बधाई दी है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि माँ पीताम्बरा से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में खुशहाली आए और प्रदेश प्रगति के नए आयामों को प्राप्त करें। प्रगति की इस यात्रा में हर नागरिक शामिल हो। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए सजग और सक्रिय है। अंग्रेजी नव वर्ष प्रारंभ होने के अवसर पर जनसंपर्क मंत्री ने आम नागरिकों से सरकार की लोकहितकारी योजनाओं का लाभ लेने और योजनाओं के क्रियान्वयन में योगदान बढ़ाने की अपेक्षा भी की है।
No comments:
Post a Comment