Friday, December 30, 2016

मोदी सरकार ने गरीबों के लिए अपनाया ‘अंत्योदय’ : शाह

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि अन्य पार्टियों की सरकारें अब तक गरीबों को ‘खरात’ बांटती थीं लेकिन मोदी सरकार ने ‘अंत्योदय’ का मजबूती से पालन किया।

शाह ने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांग्मय के लोकार्पण के मौके पर कहा, ‘पहले की गैर भाजपा सरकारें गरीब को खरात देती थीं। वे उनके जीवन को उन्नत बनाने की दिशा में काम नहीं करती थीं लेकिन केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अंत्योदय अपनाया, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मूलमंत्र था।’

उन्होंने कहा, ‘अंत्योदय शब्द को किस तरह कोई सरकार चरितार्थ करती है, उसकी मिसाल मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है, जिसने समाज की आखिरी पंक्ति में खडे गरीब को आगे लाने की दिशा में प्रयास किया।’

शाह ने जनधन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि गरीब को आर्थिक तंत्र से जोडेंगे और साल भर में 20 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खुलवाये गये। इसी तरह पांच करोड गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिये गये। यही अंत्योदय का उदाहरण है और वस्तुत: यही अंत्योदय है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि 29 दिसंबर लखनउ की सरजमीं के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इसी दिन लोकमान्य तिलक ने ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे प्राप्त करूंगा’ का नारा दिया था। लोकार्पण समारोह को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित तथा लखनऊ के महापौर और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया।

No comments: