नई दिल्ली: घने कोहरे ने राजधानी समेत राज्य के ट्रेन और हवाई संपर्क को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले हफ्तेभर से ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो रही हैं। आज भी कोहरे के चलते 9 अंतर्राष्ट्रीय और 15 डोमेस्टिक उड़ाने लेट हो गईं। रेलवे अफसरों ने बताया कि दोनों तरफ से रद्द होने की वजह से शुक्रवार को निजामुद्दीन से छूटकर शनिवार को रायपुर आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह, शनिवार 10 दिसंबर को रायगढ़ से रायपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली गोंडवाना भी नहीं चलेगी। अफसरों के मुताबिक दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में फिलहाल गोंडवाना ही सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों में सारनाथ, छत्तीसगढ़, गोंदिया-बरौनी आदि भी 10 घंटे अधिक देरी से चल रही हैं।
इसी तरह, शनिवार 10 दिसंबर को रायगढ़ से रायपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली गोंडवाना भी नहीं चलेगी। अफसरों के मुताबिक दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में फिलहाल गोंडवाना ही सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों में सारनाथ, छत्तीसगढ़, गोंदिया-बरौनी आदि भी 10 घंटे अधिक देरी से चल रही हैं।
No comments:
Post a Comment