Friday, December 9, 2016

एम् पी विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन जमकर हंगामा हुआ ...विधानसभा पहुँचते ही संसदीय कार्यमंत्री नरोतम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा अभी तक विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है और वो प्रभारी से काम चला रही है कांग्रेस के सीनियर MLA मुकेश नायक ने सदन के अंदर और बाहर अफसरों की पदोन्नति में गड़बड़ी का मामला उठाया ..मुकेश नायक ने कहा की प्रशासनिक व्यवस्थाये पूरी तरह चर्मायी हुयी है...नायक के थेटे और कर्णावत को लेकर भी पार्टी से अलग सुर नजर आये उन्होंने कहा जो अफसर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है वो भी पद पर काबिज है
 बीच बाला बच्चन अपना पुराना आरोप दोहराते नजर आये उन्होंने कहा सरकार चर्चा ही नहीं कराना चाहती..हम सवाल कुछ पूछते है और जवाब कुछ और आते है
जेल ब्रेक इंकाऊटर में मारे गए सिमी मेंबर पर सरकार की तरफ से अलग अलग बयान आये गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा की जब तक अदालत से प्रमाणित नहीं होता तब तक उन्हें आतंकी नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके पहले विशवास सारंग ने कहा था की आतंकियों को तो आतंकी ही कहेंगे
सदन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल के ठीक बाद कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कुपोषण पर चर्चा की अनुमति मांगी लेकिन अनुमति ना मिलने पर कांग्रेस विधायको ने हंगामा किया और वाक् आऊट कर दिया

No comments: