अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर भारी बारिश और तूफान की वजह से फंसे 1400 पर्यटक फंस गए हैं. भारतीय नौसेना इन सभी को बचाने के लिए अभियान चलाया है, नौसेना ने इन पर्यटकों को बचाने के लिए अपने तीन जहाज रवाना किए हैं.
लोगों को निकालने के लिए पोर्ट ब्लेयर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, मौसम विभाग के द्वारा मौसम की जानकारी भी दी जा रही थी. लोगों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है, अगले 24 घंटों नें आपरेशन को और तेजी से लागू किया जाएगा.
इन पर्यटकों को हैवलॉक द्वीप से निकालकर पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा. स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश और आंधी के बाद इस द्वीप पर फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए नेवी से मदद मांगी थी. जिसके बाद भारतीय नौसेना के बितरा, बंगारम, कुंभीर और एलसीयू 38 को पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुए है और वहां से निकालने की तैयारी हो रही है.
छोटे जहाज घाट से पर्यटकों को लेने और उन्हें बड़े जहाजों पर लंगर लगा कर नावों का इंतजाम भी किया जा रहा है, सभी जहाज पोर्ट ब्लेयर के हैवलॉक पहुंच चुके है. पोर्ट ब्लेयर के लिए हैवलॉक से नौकायन समय के दो से चार घंटे के बीच लेता है.
लोगों को निकालने के लिए पोर्ट ब्लेयर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, मौसम विभाग के द्वारा मौसम की जानकारी भी दी जा रही थी. लोगों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है, अगले 24 घंटों नें आपरेशन को और तेजी से लागू किया जाएगा.
इन पर्यटकों को हैवलॉक द्वीप से निकालकर पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा. स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश और आंधी के बाद इस द्वीप पर फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए नेवी से मदद मांगी थी. जिसके बाद भारतीय नौसेना के बितरा, बंगारम, कुंभीर और एलसीयू 38 को पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुए है और वहां से निकालने की तैयारी हो रही है.
छोटे जहाज घाट से पर्यटकों को लेने और उन्हें बड़े जहाजों पर लंगर लगा कर नावों का इंतजाम भी किया जा रहा है, सभी जहाज पोर्ट ब्लेयर के हैवलॉक पहुंच चुके है. पोर्ट ब्लेयर के लिए हैवलॉक से नौकायन समय के दो से चार घंटे के बीच लेता है.
No comments:
Post a Comment