चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का सोमवार रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है और जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रही है। इस समय अम्मा को अलविद कहने लोग उमड़ पड़े हैं। तीन दशकों से राज्य की राजनीति का एक ध्रुव रहीं और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने वाली लोकप्रिय नेता 'अम्मा' के निधन से प्रदेश की राजनीति में बड़ी रिक्ति पैदा हुई है। अपोलो अस्पताल ने एक वक्तव्य में बताया कि 68 वर्षीय जयललिता को रविवार की शाम गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया। उन्हें गत 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद भर्ती कराया था और उसके बाद वह कभी उबर नहीं सकीं।
लाइव अपडेट:-
-जयललिता के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन जारी, अम्मा को अलविदा कहने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे।
--तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर देशभर में लोग सदमे में हैं। उन्हें आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता सभी श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे हैं। देशभर में लाखों लोग जयललिता को दे रहे हैं श्रद्धांजलि।
-अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी हॉल के मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर यहां स्थित राजाजी हॉल में रखा गया है और पूरे चेन्नई शहर में जनजीवन रुक सा गया है।
-जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल लाने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है और वहां तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भीड़ को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। लोग भावुक हो रहे हैं और कई महिलाओं को छाती पीट-पीट कर रोते देखा गया।
-अभिनय की दुनिया से राजनीति में आईं जयललिता का बीती रात निधन हो गया, जिसके बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के मद्देनजर केंद्र ने मंगलवार को राजकीय शोक की घोषणा की। सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
-केंद्र जयललिता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करेगा।
-जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।
-बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सिनेमाई सितारे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन से शोकाकुल हैं। रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और संगीत दिग्गज ए आर रहमान ने आज उन्हें ऐसा ‘करिश्माई नेता’ बताया जो लोगों से गहराई तक जुड़ी हुई थीं।
-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर चेन्नई जा रहा भारतीय वायु सेना का विमान उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण दिल्ली वापस लौट आया।
-तमिल फिल्म उद्योग की हस्तियों ने अभिनेत्री से नेता बनी जे.जयललिता के निधन पर गहरा शोक जताया है।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ज़े जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दुख जताया है।
-केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री पी. विजयन के नेतृत्व में राज्य का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु की दिवगंत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को अंतिम विदाई देने मंगलवार को चेन्नई जाएगा।
-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया।
-तमिलनाडु में जे.जयललिता के निधन के बाद मंगलवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
-द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के नेता एम.के.स्टालिन ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक प्रतिष्ठित और साहसी नेता बताया।
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अदम्य साहस के साथ जीवन जिया है।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो जाने से उनके सम्मान में केरल के सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। संसद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के तुरंत बाद राहुल चेन्नई के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ आजाद और पार्टी के महासचिव तथा तमिलनाडु मामलों के प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ भी जाएंगे।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शोक प्रकट करते हुए करणानिधि ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जयललिता नामी विशेषज्ञों की देखरेख में स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी लेकिन इसी बीच वह चल बसीं।
-केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
-राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी। जयललिता का बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।
-जयललिता का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया ताकि लोग तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दे सकें।
-आज शाम 4.3; बजे राजकीय सम्मान के साथ जयललिता का अंतिम संस्कार होगा।
-पीएम नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने चेन्नई रवाना। जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9.30 बजे चेन्नई के लिए रवाना हुए।
-अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन भी मौजूद होंगे।
-चेन्नई के राजाजी हॉल में जयललिता के पार्थिव शरीर को रखा गया है।
-अंतिम दर्शन के लिए राजाजी सभागार में रखा गया जयललिता का पार्थिव शरीर।
-ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को राजाजी सभागार में रखा गया है।
-जयललिता का पार्थिव शरीर उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया गया है। यहां अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के मद्देनजर केंद्र ने आज राजकीय शोक की घोषणा की। सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
-द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बरकरार रहेगी।
-भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड आर वर्मा ने अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता के निधन पर आज शोक व्यक्त किया।
-दिवंगत मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार शाम चार बजकर 30 मिनट पर मरीना तट पर डॉ एमजीआर स्मारक स्थल पर किया जाएगा।
अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जयललिता का पार्थिव शरीर, राजाजी हॉल में उमड़ा जनसैलाब
चेन्नई : अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी हॉल के मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर यहां स्थित राजाजी हॉल में रखा गया है और पूरे चेन्नई शहर में जनजीवन रुक सा गया है। अभिनय की दुनिया से राजनीति में आईं जयललिता का बीती रात निधन हो गया, जिसके बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जयललिता के पार्थिव शरीर को आज सुबह उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया गया, जहां हजारों समर्थक अपनी ‘पुराची थलैवी अम्मा’ :क्रांतिकारी नेता अम्मा: को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं। जयललिता का पार्थिव शरीर उनकी पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य कई राजनीतिज्ञ अन्नाद्रमुक की दिवंगत प्रमुख 68 वर्षीय जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंचे। छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता का पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है। यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है।
राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी। जयललिता का बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। जयललिता को बुखार, निर्जलीकरण और फिर संक्रमण की समस्या के चलते 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था लेकिन रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कल रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया।
लंबे समय से उनकी विश्वासपात्र रहीं शशिकला नटराजन उस बक्से के पास खड़ी नजर आईं जिसमें जयललिता के पार्थिव शरीर को रखा गया है। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
उस जगह की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है, जहां नम आंखों से लोग अपनी 68 वर्षीय ‘अम्मा’ को आखिरी विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं। जयललिता को लोग प्यार से ‘अम्मा’ कहते थे। राजाजी हॉल के मैदान की और जाने वाले सभी सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा है। सार्वजनिक परिवहन के सड़क पर नहीं चलने के बावजूद भी लोग लंबी दूरी तक पैदल चलने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। राजाजी हाल में जिस स्थान पर जयललिता का पार्थिव शरीर रखा गया है उस स्थान के करीब जाने की अनुमति किसी को नहीं दी गई है और कतारबद्ध लोग कुछ दूर से ही अपनी नेता के दर्शन कर रहे हैं। सीढ़ियों पर तमिलनाडु के मंत्री बैठे हैं। लोगों की सिसकियों के बीच ‘अम्मा’ स्वर सुनाई दे जाता है। दिवंगत मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर आज तड़के उनके आवास पोएस गार्डन ले जाया गया और फिर वहां से उसे राजाजी हाल ले जाया गया। राज्य सरकार ने एक अधिकारिक संवाद में बताया कि दिवंगत मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार शाम चार बजकर 30 मिनट पर मरीना तट पर डॉ एमजीआर स्मारक स्थल पर किया जाएगा।
दिवंगत मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर आज तड़के उनके आवास पोएस गार्डन ले जाया गया और फिर वहां से उसे राजाजी हाल ले जाया गया। राज्य सरकार ने अधिकारिक संवाद में बताया कि दिवंगत मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार शाम चार बजकर 30 मिनट पर मरीना तट पर डॉ एमजीआर स्मारक स्थल पर किया जाएगा। जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल लाने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है और वहां तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भीड़ को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। लोग भावुक हो रहे हैं और कई महिलाओं को छाती पीट-पीट कर रोते देखा गया। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के चलते केंद्र ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। देश भर की सरकारी इमारतों पर आज पूरे दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। शहर में ऑटोरिक्शा के साथ ही सार्वजनिक परिवहन सड़कों पर नहीं चल रहे हैं। वहीं कुछ निजी गाड़ियों को शहर के विभिन्न हिस्सों में चलते हुए देखा गया। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात है। शहर और राज्य के कई हिस्सों में कल शाम से ही पूरी तरह से बंद की स्थिति बनी हुई है।
लाइव अपडेट:-
-जयललिता के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन जारी, अम्मा को अलविदा कहने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे।
--तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर देशभर में लोग सदमे में हैं। उन्हें आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता सभी श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे हैं। देशभर में लाखों लोग जयललिता को दे रहे हैं श्रद्धांजलि।
-अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी हॉल के मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर यहां स्थित राजाजी हॉल में रखा गया है और पूरे चेन्नई शहर में जनजीवन रुक सा गया है।
-जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल लाने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है और वहां तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भीड़ को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। लोग भावुक हो रहे हैं और कई महिलाओं को छाती पीट-पीट कर रोते देखा गया।
-अभिनय की दुनिया से राजनीति में आईं जयललिता का बीती रात निधन हो गया, जिसके बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के मद्देनजर केंद्र ने मंगलवार को राजकीय शोक की घोषणा की। सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
-केंद्र जयललिता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करेगा।
-जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी।
-बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सिनेमाई सितारे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन से शोकाकुल हैं। रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और संगीत दिग्गज ए आर रहमान ने आज उन्हें ऐसा ‘करिश्माई नेता’ बताया जो लोगों से गहराई तक जुड़ी हुई थीं।
-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर चेन्नई जा रहा भारतीय वायु सेना का विमान उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण दिल्ली वापस लौट आया।
-तमिल फिल्म उद्योग की हस्तियों ने अभिनेत्री से नेता बनी जे.जयललिता के निधन पर गहरा शोक जताया है।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ज़े जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दुख जताया है।
-केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री पी. विजयन के नेतृत्व में राज्य का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु की दिवगंत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को अंतिम विदाई देने मंगलवार को चेन्नई जाएगा।
-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया।
-तमिलनाडु में जे.जयललिता के निधन के बाद मंगलवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
-द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के नेता एम.के.स्टालिन ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक प्रतिष्ठित और साहसी नेता बताया।
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अदम्य साहस के साथ जीवन जिया है।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो जाने से उनके सम्मान में केरल के सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। संसद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के तुरंत बाद राहुल चेन्नई के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ आजाद और पार्टी के महासचिव तथा तमिलनाडु मामलों के प्रभारी मुकुल वासनिक के साथ भी जाएंगे।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शोक प्रकट करते हुए करणानिधि ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जयललिता नामी विशेषज्ञों की देखरेख में स्वस्थ होकर घर लौट आएंगी लेकिन इसी बीच वह चल बसीं।
-केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
-राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी। जयललिता का बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।
-जयललिता का पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया ताकि लोग तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दे सकें।
-आज शाम 4.3; बजे राजकीय सम्मान के साथ जयललिता का अंतिम संस्कार होगा।
-पीएम नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने चेन्नई रवाना। जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9.30 बजे चेन्नई के लिए रवाना हुए।
-अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन भी मौजूद होंगे।
-चेन्नई के राजाजी हॉल में जयललिता के पार्थिव शरीर को रखा गया है।
-अंतिम दर्शन के लिए राजाजी सभागार में रखा गया जयललिता का पार्थिव शरीर।
-ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को राजाजी सभागार में रखा गया है।
-जयललिता का पार्थिव शरीर उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया गया है। यहां अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है।
-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के मद्देनजर केंद्र ने आज राजकीय शोक की घोषणा की। सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
-द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बरकरार रहेगी।
-भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड आर वर्मा ने अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता के निधन पर आज शोक व्यक्त किया।
-दिवंगत मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार शाम चार बजकर 30 मिनट पर मरीना तट पर डॉ एमजीआर स्मारक स्थल पर किया जाएगा।
अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जयललिता का पार्थिव शरीर, राजाजी हॉल में उमड़ा जनसैलाब
चेन्नई : अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी हॉल के मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का पार्थिव शरीर यहां स्थित राजाजी हॉल में रखा गया है और पूरे चेन्नई शहर में जनजीवन रुक सा गया है। अभिनय की दुनिया से राजनीति में आईं जयललिता का बीती रात निधन हो गया, जिसके बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जयललिता के पार्थिव शरीर को आज सुबह उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया गया, जहां हजारों समर्थक अपनी ‘पुराची थलैवी अम्मा’ :क्रांतिकारी नेता अम्मा: को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं। जयललिता का पार्थिव शरीर उनकी पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य कई राजनीतिज्ञ अन्नाद्रमुक की दिवंगत प्रमुख 68 वर्षीय जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंचे। छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता का पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है। यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है।
राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी। जयललिता का बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। जयललिता को बुखार, निर्जलीकरण और फिर संक्रमण की समस्या के चलते 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था लेकिन रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कल रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया।
लंबे समय से उनकी विश्वासपात्र रहीं शशिकला नटराजन उस बक्से के पास खड़ी नजर आईं जिसमें जयललिता के पार्थिव शरीर को रखा गया है। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
उस जगह की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है, जहां नम आंखों से लोग अपनी 68 वर्षीय ‘अम्मा’ को आखिरी विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं। जयललिता को लोग प्यार से ‘अम्मा’ कहते थे। राजाजी हॉल के मैदान की और जाने वाले सभी सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा है। सार्वजनिक परिवहन के सड़क पर नहीं चलने के बावजूद भी लोग लंबी दूरी तक पैदल चलने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। राजाजी हाल में जिस स्थान पर जयललिता का पार्थिव शरीर रखा गया है उस स्थान के करीब जाने की अनुमति किसी को नहीं दी गई है और कतारबद्ध लोग कुछ दूर से ही अपनी नेता के दर्शन कर रहे हैं। सीढ़ियों पर तमिलनाडु के मंत्री बैठे हैं। लोगों की सिसकियों के बीच ‘अम्मा’ स्वर सुनाई दे जाता है। दिवंगत मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर आज तड़के उनके आवास पोएस गार्डन ले जाया गया और फिर वहां से उसे राजाजी हाल ले जाया गया। राज्य सरकार ने एक अधिकारिक संवाद में बताया कि दिवंगत मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार शाम चार बजकर 30 मिनट पर मरीना तट पर डॉ एमजीआर स्मारक स्थल पर किया जाएगा।
दिवंगत मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर आज तड़के उनके आवास पोएस गार्डन ले जाया गया और फिर वहां से उसे राजाजी हाल ले जाया गया। राज्य सरकार ने अधिकारिक संवाद में बताया कि दिवंगत मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार शाम चार बजकर 30 मिनट पर मरीना तट पर डॉ एमजीआर स्मारक स्थल पर किया जाएगा। जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल लाने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है और वहां तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भीड़ को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। लोग भावुक हो रहे हैं और कई महिलाओं को छाती पीट-पीट कर रोते देखा गया। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के चलते केंद्र ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। देश भर की सरकारी इमारतों पर आज पूरे दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। शहर में ऑटोरिक्शा के साथ ही सार्वजनिक परिवहन सड़कों पर नहीं चल रहे हैं। वहीं कुछ निजी गाड़ियों को शहर के विभिन्न हिस्सों में चलते हुए देखा गया। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात है। शहर और राज्य के कई हिस्सों में कल शाम से ही पूरी तरह से बंद की स्थिति बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment