Wednesday, December 7, 2016

पाकिस्तान एयरलाइंस का प्लेन एबटाबाद के पास क्रैश, 3 विदेशियोंं समेत 40 पैसेंजर सवार थे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान एयरलाइंस का एक प्लेन बुधवार को एबटाबाद के पास क्रैश हो गया है। इसमें पाकिस्तानी सिंगर जुनैद जमशेद और तीन विदेशी नागरिक समेत 40 लोग सवार थे। यह प्लेन चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, प्लेन जिस इलाके में क्रैश हुआ है वह पहाड़ी इलाका है। रेस्क्यू के लिए पाकिस्तान की आर्मी रवाना...
- पाकिस्तान एयरलाइंस के स्पोक्सपर्सन दानियाल गिलानी ने बुधवार को बताता- "एटीआर-42 एयरक्रॉफ्ट को फ्लाइट पीके- 661 के तौर पर ऑपरेट किया जा रहा था।"
- "रेस्क्यू के लिए सभी तरह के रिसोर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। आर्मी और हेलिकॉप्टर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।"
- इस प्लेन में पाकिस्तान के जाने-माने सिंगर जुनैद जमशेद के साथ उनकी पत्नी के भी होने की खबर है। वहीं, चितराल के डिप्टी कमिश्नर भी सवार थे।
# कहां हुआ हादसा"
- पाकिस्तान रेडियो के मुताबिक यह हादसा हावेलियान इलाके के पाटोला गांव में हुआ है।
- हादसे वाली जगह के पास पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी है। गांव के लोगों ने इसे गिरते देखा है।
# कहां से कहां जा रहा था?
- यह फ्लाइट 3:30 बजे चितराल से रवाना हुई थी। इसे 4:40 बजे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचना था। लेकिन 4 बजे के आसपास इसका ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।
# पहले भी पाकिस्तान में हुए हादसे
- 2012 में भोज एयरलाइन का प्लेन बोइंग 737 इस्लामाबाद के पास क्रैश हो गया था। इसमें 121 पैसेंजर सवार थे।
- वहीं, जुलाई 2010 में इस्लामाबाद के पास एयरबस 321 के साथ हादसा हुआ था। इसमें 152 लोगों की मौत हो गई थी।
- 1991 में पीआईए एयरबस A300 भी क्रैश हो गई थी। इस हादसे में 167 लोग मारे गए थे।

No comments: