लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने गुरूवार की रात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उनके 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में मुख्य सचेतक एवं मध्यप्रदेश संसदीय प्रकोष्ठ संयोजक श्री राकेश सिंह के निवास पर हुए सम्मान कार्यक्रम में संगठन महामंत्री श्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी श्री विनय सहस्रबुद्धे, सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं उपाध्यक्ष श्री विजेश लुनावत भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्व-सम्मति से पारित प्रस्ताव में लोकसभा अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्रियों और प्रदेश के सांसदों ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में चल रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-साधारण तक पहुँचाने पर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment