भोपाल| फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और डायरेक्टर आर. बाल्की ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात की| अक्षय के साथ रजनीश खनूजा और अनिल नायडू भी मौजूद थे। इस मुलाकार की जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके दी। बाल्की और अक्षय चार्टड प्ले से भोपाल आए थे, करीब एक घंटे यहां रूकने के बाद वे मथुरा के लिए रवाना हो गए।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार शनिवार को अचानक राजधानी भोपाल पहुंचे और सीएम शिवराज से मुलाक़ात की| अक्षय कुमार अगली फिल्म मध्य प्रदेश में शूट करना चाहते हैं और लोकल कलाकार को भी मौक़ा देने की बात की | उन्होंने सीएम से मुलाक़ात कर शूटिंग की परमिशन मांगी है| अक्षय फिलहाल मथुरा के नंदगांव में ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ शूट कर रहे हैं। वही से भोपाल पहुंचे| फिल्म निर्देशक आर. बाल्की की फिल्म के लिए अमिताभ और अक्षय जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं। शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के तीर्थस्थल ओंकारेश्वर और महेश्वर का चयन किया गया है। करीब 20 दिन की शूटिंग यहां होगी, बड़ा हिस्सा महेश्वर में शूट किया जाएगा। फिल्म के कई महत्वपूर्ण शॉट्स यहीं पर लिए जाने हैं। महेश्वर के घाट और महल में प्रमुखता से शूटिंग होगी। बता दें, बाल्की ने दो महीने पहले मध्यप्रदेश के कुछ शहरों की रैकी की थी, तब जाकर इन्हें फाइनल किया गया।अमिताभ इसके पहले भी मध्यप्रदेश के भोपाल में राजनीति और आरक्षण की शूटिंग कर चुके हैं।लेकिन अक्षय मध्यप्रदेश में पहली बार शूटिंग करने जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की फिल्म की शूटिंग 20 से 24 दिनों तक हो सकती हैं। फरवरी और मार्च शुरुआत तक शूटिंग होगी।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार शनिवार को अचानक राजधानी भोपाल पहुंचे और सीएम शिवराज से मुलाक़ात की| अक्षय कुमार अगली फिल्म मध्य प्रदेश में शूट करना चाहते हैं और लोकल कलाकार को भी मौक़ा देने की बात की | उन्होंने सीएम से मुलाक़ात कर शूटिंग की परमिशन मांगी है| अक्षय फिलहाल मथुरा के नंदगांव में ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ शूट कर रहे हैं। वही से भोपाल पहुंचे| फिल्म निर्देशक आर. बाल्की की फिल्म के लिए अमिताभ और अक्षय जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं। शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के तीर्थस्थल ओंकारेश्वर और महेश्वर का चयन किया गया है। करीब 20 दिन की शूटिंग यहां होगी, बड़ा हिस्सा महेश्वर में शूट किया जाएगा। फिल्म के कई महत्वपूर्ण शॉट्स यहीं पर लिए जाने हैं। महेश्वर के घाट और महल में प्रमुखता से शूटिंग होगी। बता दें, बाल्की ने दो महीने पहले मध्यप्रदेश के कुछ शहरों की रैकी की थी, तब जाकर इन्हें फाइनल किया गया।अमिताभ इसके पहले भी मध्यप्रदेश के भोपाल में राजनीति और आरक्षण की शूटिंग कर चुके हैं।लेकिन अक्षय मध्यप्रदेश में पहली बार शूटिंग करने जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की फिल्म की शूटिंग 20 से 24 दिनों तक हो सकती हैं। फरवरी और मार्च शुरुआत तक शूटिंग होगी।
No comments:
Post a Comment