Friday, November 25, 2016

सी एम् शिवराज के बयान दर्ज

कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा पर सी एम् शिवराज द्वारा दायर मानहानि के मामले में आज जिला अदालत में सी एम् शिवराज के बयान दर्ज हुए..आधे घंटे तक हुए बयानो के बाद बचाव पक्ष द्वारा सी एम् शिवराज से लगभग 4 घंटे प्रतिपरीक्षण किया गया....इस दौरान दोनों पक्षो के वकील जिरह में व्यापम पर उलझे रहे सुनवाई की अगली तारीख 17 दिसंबर तय की गयी है सी एम् शिवराज के वकील आनंद तिवारी के मुताबिक़ के के मिश्रा द्वारा 21 जून 2014 को एक प्रेस कांफ्रेंस में परिवहन आरक्षक भर्ती घोटाले को लेकर सी एम् शिवराज पर गलत आरोप लगाये गए थे जिसको लेकर सी एम् शिवराज द्वारा दायर मानहानि के प्रकरण में आज सी एम् शिवराज ने अपने बयान दर्ज कराये है वादी पक्ष के मुताबिक़ के के मिश्रा आज तक इस मामले में कोई सबुत नहीं  पेश कर पाये है...लंबी सुनवाई को लेकर उन्होंने कहा की गंभीर प्रकरणों में प्रतिपरिक्षण में इतना समय लगना सामान्य बात है हालाँकि सी एम् जब निकले तो वो उनके चहरे पर कोई थकान नजर नहीं आई
वही दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक़ सी एम् शिवराज से उन्होंने जो भी सवाल पूछे उन्होंने किसी भी प्रश्न का संतोषजनक जवाब नहीं दिया...अधिकाँश सवाल व्यापम को लेकर पूछे गए थे जिसके चलते कुछ सवाल ओवर्रुल भी हुए..इनमे सवाल ये था की जय आपकी ससुराल गोंदिया में है..क्या प्रेमचंद आपके निज सचिव रहे है बचाव पक्ष के वकील ने ये भी कहा की उनके पक्षकार पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है
इस मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी..जिसमे परिवहन आयुक्त संजय चौधरी के बयान होंगे लेकिन फिलहाल तो इस मामले में यही कहा जा सकता है की मामला अदालत में जारी है 

No comments: